सलमान ख़ान को बड़ी राहत, ‘भारत’ की रिलीज़ पर रोक संबंधी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की ख़ारिज

शायोनी गुप्ता, मुंबई। भारत की रिलीज़ से पहले सलमान ख़ान को बड़ी राहत मिला है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका ख़ारिज कर दी है। याचिकाकर्ता ने फ़िल्म का शीर्षक भारत होने पर आपत्ति ज़ाहिर की थी।

सोमवार को हाईकोर्ट की अवकाश बेंच ने फ़ैसला दिया। न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता ने फ़िल्म से लाभ लेने के लिए याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने अभी फ़िल्म नहीं देखी है। याचिका जल्दबाज़ी में दायर की गयी है। अदालत ने इस बात के लिए भी याचिकाकर्ता की खिंचाई की कि याचिका सूचीबद्ध होने से पहले इसे मीडिया में प्रसारित कर दिया गया।

याचिका में कहा गया था कि भारत देश का आधिकारिक नाम है, इस पर फ़िल्म बनाना ग़लत है। इसके लिए प्रतीक एवं मान (गलत प्रयोग रोकथाम) अधिनियम की आड़ ली गयी थी, जिसके तहत किसी भी कारोबार, व्यापार, पेशे या किसी पेटेंट या ट्रेडमार्क में भारत शब्द का प्रयोग करने की मनाही है।

भारत कल (5 जून) को रिलीज़ हो रही है। अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित फ़िल्म में सलमान ख़ान ने टाइटल रोल निभाया है। कोरियन फ़िल्म ओडे टू माय फादर की इस रीमेक में कटरीना कैफ़, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में हैं।