‘मैं हूं रजनीकांत’ के ख़िलाफ़ कोर्ट गए रजनीकांत

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत ने आने वाली हिंदी फ़िल्म ‘मैं हूं रजनीकांत’ की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है, कि फ़िल्म उनकी छवि को ख़राब कर सकती है, जिससे उनके फैंस नाराज़ हो सकते हैं।

Rajinikanth

याचिका में ये भी कहा गया है, कि ‘मैं हूं रजनीकांत’ उनके फैंस को भ्रमित कर सकती है। उन्हें लगेगा, कि फ़िल्म को रजनीकांत का समर्थन हासिल है। रजनीकांत ऐसी किसी फ़िल्म को एंडोर्स नहीं करते। ‘मैं हूं रजनीकांत’ को फ़ैज़ंल सैफ़ ने डायरेक्ट किया है, जिसमें साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक्टर आदित्य मेनन सीबीआई ऑफ़िसर और कांट्रेक्ट किलर रजनीकांत राव के रोल में हैं।

फ़िल्म को वर्षा प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है। कविता राधेश्याम, स्मिता गोंडकर, रीमा लागू, सुनील पाल, गणेश यादव और शक्ति कपूर अहम क़िरदार निभा रहे हैं। रजनीकांत ने ये भी कहा है, कि फ़िल्म उनकी सुपरहीरो इमेज को कैश करने की कोशिश है। उनके नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति भी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर ने नहीं है।

main-hoon-rajinikanth-0a